18 OTT Platforms Banned In Hindi: 18 OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स को भारत सरकार ने किया ब्‍लॉक, अश्‍लील सीरीज और फिल्‍में दिखाने पर एक्‍शन, देखें लिस्‍ट

By
-
Follow Us

18 OTT Platforms Banned In Hindi: आज आप सभी को एक ऐसे टॉपिक के विषय पर बताने वाला हूँ जिसमे बहुत लोगों की नुकशान ही हैं , आप सभी को पता ही होगा हाल ही मेन सरकार ने अशलील सीरीज पर रोक लगा दिया हैं | यहाँ सभी लोगों को के लिए बहुत ही ज्यादा नुकशान हैं लेकिन यहाँ एक्शन सरकार ने बहुत ही जल्द ले लिया और यहाँ किसी को भी पता नहीं चल पाया |

चलिए दोस्तों हम आप सभी को बताने वालें हैं आखिर कौन कौन से OTT Platform को सरकार द्वारा Banned किया गया हैं यहाँ सब कुछ जानने के लिए हमारे साथ सुरु से लास्ट तक बने रहिये |

18 OTT Platforms Banned In Hindi

18 OTT Platforms Banned In Hindi – आप सभी को बता दे भारत सरकार ने अशलील सीरीज और फिल्म पर 19 OTT प्लेटफार्म की वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया हैं और इसमें 19 ऐप और 57 सोशल मीडिया हैंडल्‍स को ब्‍लॉक कर दिया है। इन प्‍लेटफॉर्म्‍स को कई बार चेतावनी दी गई थी।

आप सभी को बता दें इस सीरीज पर ऐसे अशलील वीडियोस लगातार अपलोड कर रहे थें , यहाँ सीरीज को अपलोड करने के लिए बहुत बार चेतावनी भी दियें थे लेकिन कोई असर नहीं पढ़ा | इसलिए सरकार ने मजबूरन एक्शन लेना पड़ा (18 OTT Platforms Banned In Hindi)|

18 OTT Platforms Banned In Hindi Highlight

  • भारत सरकार द्वारा 18 OTT Platforms को Banned कर दिया हैं |
  • अशलील सीरीज और मूवीज 18 OTT Platform पर लगातार अपलोड करते हैं , इसलिए सरकार ने बहुत ही जल्द एक बड़ा एक्शन लिया हैं |
  • इन OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स की वेबसाइट, ऐप और सोशल मीडिया हैंडल भी ब्‍लॉक

18 OTT Platforms Banned In Hindi – सरकारी बयान के मुताबिक, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बार-बार ‘क्रिएटिव लिबर्टी’ की आड़ में अश्लीलता, आपत्त‍िजनक और दुर्व्यवहार का प्रचार न करने के लिए प्लेटफॉर्म्‍स की जिम्मेदारी पर जोर दिया है। 12 मार्च, 2024 को उन्‍होंने घोषणा की कि अश्लील और आपत्त‍िजनक सामग्री दिखाने वाले ऐसे 18 प्‍लेटफॉर्म को हटा दिया गया है।

18 OTT Platforms Banned In Hindi

इन 18 OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स को किया गया BLOCK

Dreams FilmsVooviYessma
Uncut AddaTri FlicksX Prime
Neon X VIPBesharamsHunters
RabbitXtramoodNuefliks
MoodXMojflixHot Shots VIP
FugiChikooflixPrime Play
18 OTT Platforms Banned In Hindi

इन प्लेटफार्म्‍स पर होस्ट किए गए कॉन्‍टेंट का एक बड़ा हिस्सा अश्लील, आपत्तिजनक और महिलाओं के लिए अपमानजनक पाया गया। इनमें न्‍यूडिटी (नग्नता) और सेक्‍स सीन्‍स दिखाए गए हैं। कई वेब सीरीज में टीचर और उसकी स्‍टूडेंट के बीच संबंध, पारिवारिक रिश्तों में भी सेक्‍स संबंध जैसी चीजें दिखाई गई हैं। जांच में इन कॉन्‍टेंट को आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67A, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन माना गया।

ऐसे एक एप्‍स को 1 करोड़ तक डाउनलोड

मंत्रालय ने बताया है कि इन OTT ऐप्स में से एक को 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया, जबकि दो अन्य को Google Play Store पर 50 लाख से अधिक डाउनलोड मिले। इसके अलावा, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्‍स ने दर्शकों को अपनी वेबसाइट और ऐप्स तक लाने के लिए सोशल मीडिया का भी गलत इस्‍तेमाल किया है। उनके सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसे अश्‍लील ट्रेलर, सीन्‍स को बढ़-चढ़कर शेयर किया गया। जिन सोशल मीडिया हैंडल्‍स को ब्‍लॉक किया गया, उनके 32 लाख यूजर थे।

OTT के सेल्‍फ रेगुलेशन पर है जोर

सरकार का कहना है कि आईटी नियम, 2021 के तहत OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स को स्‍व-नियमन यानी सेल्‍फ रेगुलेशन पर जोर दिया गया। लेकिन लगातार मिल रही श‍िकायतों, कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी लगातार नियम उल्‍लंघन को देखते हुए ये फैसला लेना जरूरी था।

Also Read

x
Author Details

CEO-Iswar Satnami

As a contributing writer for IndiaExpress24, I bring a wealth of expertise and passion to every article I write. With a background in journalism and a keen interest in a variety of topics, I strive to deliver insightful and engaging content that readers will enjoy.

For Feedback - indiaexpress247@gmail.com

Leave a comment