कोरोना से बचाने वाली वैक्सीन अब बनेगी जिंदगी का काल ! कंपनी ने कोर्ट में कबुल से उड़ी लोगों की नींद [AstraZeneca Covid Vaccine Side Effects]

By
-
Follow Us

AstraZeneca Covid Vaccine Side Effects:आप सभी को बता दे यहाँ खबर सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से हो रहे हैं वायरल, यहाँ न्यूज़ देख कर लोगों में मचा बवाल, सभी लोग सोच रहे हैं कोरोना से बचाने वाली वैक्सीन अब सभी लोगों की जिंदगी ले रहें हैं | आप सभी को बता दे हमारे भारत देश में सभी लोग कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन टिका लगाएं थे लेकिन यहाँ पता नहीं था की वही टिका लोगों की मौत बंजाएगी |

एस्ट्राजेनेका कंपनी के मुताबिक, कोविड वैक्सीन लोगों में दुर्लभ दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है। कंपनी ने करीब 4 साल बाद यह बात कोर्ट में स्वीकार की है। इससे लोगों की चिंता बढ़ना लाजमी है।

कोरोना वायरस के टीके से हो सकता है हार्ट अटैक

कोरोना में देश और दुनियाभर में टीके लगाने वाली एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में स्वीकार किया कि उसकी दवाई लोगों के लिए हार्ट अटैक जैसी बीमारी पैदा कर सकते हैं। दवाई लोगों में खून के थक्के जमने सहित कई बड़े नुकसान कर सकती है (AstraZeneca Covid Vaccine Side Effects)।

दूसरे शब्दों में कहें तो हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और प्लेटलेट्स गिरने का कारण बन सकती है। कंपनी ने साफ किया कि यह बहुत ही दुर्लभ मामलों में ही होगा, आम लोगों को इससे तनिक भी डरने की जररूत नहीं है। ब्रिटेन में जेमी स्कॉट नाम के एक व्यक्ति ने एस्ट्राजेनेका कंपनी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की वैक्सीन लगवाने के बाद वे ब्रेन डैमेज का शिकार हुए ((AstraZeneca Covid Vaccine Side Effects))।

उनकी तरह ही कई अन्य परिवारों ने भी वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर कोर्ट में कंप्लेंट फाइल कर रखी है। आगे कहा कि वैक्सीन की डोज लेने के बाद उन्हें कई तरह की शारीरिक दिक्कतें आई। इन दिक्कतों के बारे में पहले जानकारी नहीं दी गई थी। वैक्सीन को लेकर हुई परेशानियों को लेकर परिवार के लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सरकार की तरफ से अभी मुआवजे पर कुछ आश्वासन नहीं दिया है।

कंपनी ने कोर्ट में कबूला

ब्रिटेन हाई कोर्ट के आदेश पर पेश हुए कंपनी ने स्वीकार किया हैं की यहाँ वैक्सीन की साइड एफ्फेक्ट बहुत ही दुर्लभ लोगों को हो सकता हैं | लेकिन यहाँ साइड इफ़ेक्ट से हार्ट अटैक , ब्रेन स्ट्रोक जैसी स्थिति बन सकती है। कंपनी द्वारा इस कबूलनामे के बावजूद कंपनी लोगों के मुआवजे की मांग को गलत मान रही है। कंपनी के मुताबिक, बड़े लेवल पर टीकाकरण के बाद कुछेक लोगों में यह समस्या हो सकती है (AstraZeneca Covid Vaccine Side Effects)।

Also Read

x
Author Details

CEO-Iswar Satnami

As a contributing writer for IndiaExpress24, I bring a wealth of expertise and passion to every article I write. With a background in journalism and a keen interest in a variety of topics, I strive to deliver insightful and engaging content that readers will enjoy.

For Feedback - indiaexpress247@gmail.com