International Blog क्या हैं ? International Blogger कैसे बने जानिए प्रोसेस

International Blog क्या हैं ? International Blogger कैसे बने जानिए प्रोसेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुझे पता हैं आप बहुत सर्च किये हो तभी हमारे वेबसाइट पर विजिट किये हो लेकिन आपने कई सारे वेबसाइट पढ़ चुके होंगे फिर भी कुछ समझ नहीं आया होगा | बिलकुल भी चिंता मत करना क्युकी आज हमलोग इस आर्टिकल के माध्यम से सब कुछ विस्तार से वर्णना करने वाले हैं |

अगर आप सभी लोग नया ब्लॉगर हैं ओर ब्लॉग सीखना चाहते हैं तो आप सभी लोग के लिए हमलोग एक फ्री कोर्स लेकर बहुत जल्द आयेंगे जो की आप सभी असानी से सिख सकते हो |

आपलोगों के मन में बहुत सारे प्रश्न होंगे आखिर इंटरनेशनल ब्लॉग क्या हैं ? इसमें क्या क्या niche को लेकर ब्लॉग पोस्ट किये जाते हैं ? क्या Beginner ब्लॉगर को इंटरनेशनल ब्लॉग करना चाहिए ? इंटरनेशनल ब्लॉग के लिए दिन में कितने पोस्ट करना होता हैं ? ऐसे बहुत सारे मन में होगा प्रश्न लेकिन चिंता करने की कोई जरुरत नहीं हैं | आप लोगों को केवल एक काम करना यहाँ लिखे हुए आर्टिकल को ध्यान से पढना अगर बिच में छोड़ते हैं तो बिलकुल समझ में नहीं आये गा इसलिए सुरु से लास्ट तक पढ़ें |

International Blog क्या हैं ?

International Blog क्या हैं ? इंटरनेशनल ब्लॉग से Monthly लाखों रूपए कैसे कमाए !
International Blog

आप सभी को कठिन भाषा में नहीं बताएँगे ,जो भी बताएँगे सरल भाषा में ही बताएँगे ताकि आपलोग असानी से समझ सकें |

International ब्लॉग का अर्थ आप सभी इंडिया या फिर अपने देश को टारगेट नहीं करते हो और किसी Others States को टारगेट करते हो जिसमे कम traffic से भी ज्यादा पैसे बनते हैं | लेकिन हमारे इंडिया या फिर अपने देश को टारगेट करते हैं तो traffic ज्यादा आने से भी कम Income होता हैं | इसलिए सभी को इंटरनेशनल ब्लॉग के जाना चाहते हैं |

सरल भाषा में कहें तो जब कोई  ब्लॉगर ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो इंडिया या अपने देश को छोड़ कर अन्य देश को टारगेट करते हैं Like :- Us, यूनाइटेड किंगडम, आस्ट्रेलिया, कनाडा आदि देशों से ट्रैफिक आता है। भारत की अपेक्षा आप इंटरनेशनल ब्लॉगिंग से 10 गुना अधिक पैसा कमा सकते हैं।

International Blogging सुरु करने के लिए यहाँ बातें को ध्यान में रखें :-

  • सबसे पहेले आपको बता दे की blogging और इंटरनेशनल blogging में कोई भी अंतर नहीं हैं | ब्लॉग तो एक ही करना होता हैं लेकिन इंटरनेशनल ब्लॉग पर others Country को टारगेट करना होता हैं |
  • ब्लॉग हो या इंटरनेशनल ब्लॉग दोनों के लिए आप सभी के पर लिखने का स्किल होना चाहिए
  • किसी Other ब्लॉग की पोस्ट पढ़ के अपने own भाषा में लिखे बिना Copy-paste करें |
  • इंटरनेशनल ब्लॉग के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात आप सभी को English का ज्ञान होना चाहिए |

International Blogging Kaise Kare? (इंटरनेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?)

इंटरनेशनल ब्लॉग का कुछ स्टेप बताने से पहेले आप सभी को बता दू की ब्लॉग को जैसे सुरु करते हैं उसी प्रकार के इंटरनेशनल ब्लॉग हैं लेकिन इसमें Keyword और country को change करना होता हैं | सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बातें content English में होना चाहिए |

International Blogging करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

1. Niche Selection करें :-

ब्लॉग सुरु करते समय सबसे महत्वपूर्ण होता हैं Niche का सिलेक्शन , बहुत ऐसे Beginner ब्लॉगर हैं जो की Niche का सही चयन कर नहीं पातें हैं | niche सेलेक्ट अपने Interested अनुशार भी कर सकते हैं | बहुत कम समय में ज्यादा traffic और Earning करना चाहते हैं तो Trend में क्या क्या सर्च किये जा रहें हैं उसको ध्यान में रख के अपना Niche सेलेक्ट कर सकते हैं |

2. Domain नाम और Hosting Purchase करें :-

अब आप सभी अपना niche सेलेक्ट कर चुके होंगे या फिर आप सभी एक बार Google का Help से आप सर्च करें की Others Country के लिए कौनसा Niche बेस्ट होगा |

आप एक गलती कर बैठते हैं Niche सेलेक्ट करते हैं अलग और डोमेन + होस्टिंग खरीदते हैं कुछ अलग इसमें Google को भी कुछ समझ नहीं आएगा |

अगर आप सभी ब्लॉग सुरु कर रहें हैं और डायरेक्ट इंटरनेशनल ब्लॉग पर आना चाहते हैं तो आप सभी Hostinger से होस्टिंग+डोमेन खरीद सकते हैं | लेकिन ध्यान रहें Niche According ही डोमेन खरीदें | मेरी राय में आप इंटरनेशनल ब्लॉगिंग के लिए TLD ही खरीदें।होस्टिंग खरीदते समय सर्वर लोकेशन USE को सेलेक्ट करें।

होस्टिंग ,WordPress को होस्ट करता हैं WordPress को खुद से कंट्रोल कर सकते हैं और इसमें बहुत सारे Plugin मिल जाते हैं , इसके साथ साथ अपने वेबसाइट को अच्छे से डिजाईन करने के लिए Themes मिल जाते हैं |

WordPress के लिए जरुरी Plugin और Themes :-

  • Advanced Editor Tools
  • Akismet Anti-spam: Spam Protection
  • AMP
  • Classic Editor
  • Contact Form 7
  • GN Publisher
  • Instant Indexing
  • LiteSpeed Cache
  • Rank Math SEO
  • Site Kit by Google
  • UpdraftPlus – Backup/Restore

Themes :-

  • GeneratePress
  • Astra
  • Foxiz

3. ब्लॉग को Set-up कैसे करें :-

आप सभी ने डोमेन और होस्टिंग खरीद लिए अब उसके बाद आप सभी अपना डोमेन और होस्टिंग को connect करें उसके बाद Hosting से WordPress Install करें |

  • WordPress में Hosting और Domain को Connect करें |
  • ब्लॉग के जरुरी Plugin install करें , जरुरी Plugin मैंने ऊपर दे रखा हैं |
  • अपने वेबसाइट पर एक light और स्पीड Themes Install करें इसको भी में ऊपर दे दिया हूँ |
  • ब्लॉग पर Important Page बनाये Like:- About Us, Privacy Policy, Contact Us
  • अपने ब्लॉग को Google Search Console पर Submit करें |
  • ब्लॉग को Google Analytics में से Connect करें |

4. Blog Post कैसे लिखें :-

ब्लॉग सेटअप हो गया हैं तो अब आते हैं Next Step जो की ब्लॉग को रैंकिंग में करने के लिए अपने ब्लॉग पर डेली के 2 3 आर्टिकल डालना होता हैं | लेकिन आप सभी इंटरनेशनल ब्लॉग करते हैं तो ये बात ध्यान में रखें की English का ज्ञान होना जरुरी हैं | अगर खुद English नहीं जानते हैं तो आप Contents Writer Hire कर सक्तरे हैं  |

इसके साथ साथ आप सभी Keyword Research करने के लिए Google Trends, Ahrefs, SEMrush का यूज़ कर सकते हैं | अगर आप अपना ब्लॉग को traffic पर लाना चाहते हैं तो ट्रेंडिंग टॉपिक पर वर्क करना होगा |

अगर आप सभी न्यूज़ वेबसाइट के लिए ब्लॉग बना रहें तो मैक्सिमम 600 Words के होना चाहिए , अगर आप इंटरनेशनल ब्लॉग के लिए बना रहें तो कम से कम 500-600 Words के होना जरुरी हैं लेकिन इंटरनेशनल के लिए English में लिखना आना चाहिए |

5. ब्लॉग पर traffic कैसे लायें :-

इंटरनेशनल blogging के लिए सबसे महत्वपूर्ण traffic आना चाहिए , चाहे वहाँ Organic Traffic हो या फिर Direct Traffic जब तक अपने ब्लॉग पर traffic नहीं होगा तो Income भी नहीं होगा | अगर आप सभी traffic लाना चाहते हैं तो आप अपना एक Facebook page Create करें ओर उसपर अपना ब्लॉग को शेयर करें |

6. ब्लॉग को Monetize कैसे करें :-

सबसे Important चीज हैं Blog Adsense का अप्रूवल होना चाहिये तभी आप सभी Money कमा सकते हैं | इसके लिए आपको डेली अपने ब्लॉग पर 2 से 3 आर्टिकल डेली Published करना होगा और Without Copy-paste ओर इसके साथ साथ आप सभी का ब्लॉग अच्छा से डिजाईन होना चाहिये | आप सभी अपने ब्लॉग पर धीरे धीरे traffic आना सुरु होगा तभी Adsense के लिए अप्लाई करें | इंटरनेशनल ब्लॉग पर रेगुलर वर्क करते हो 5 से 6 महीने उसके बाद आपके ब्लॉग पर रिजल्ट दिखने लगेंगे |

7. International Blogging के लिए Best Niche:-

Micro Niche:-

  • Share Market
  • FIRE (Financial Independence & Retire Early)
  • Insurance and Savings
  • Managing Family Budget
  • Retirement Plans and Pension Savings
  • Personal Accounting
  • Earning Passive Income 
  • Crypto 

Travel Blog :-

  • Local Travel Guide
  • City Guides
  • Travel Tips For Backpackers
  • Traveling With Family

आप सभी अपने Interest base अपना Niche को सेलेक्ट करें में ओर भी आप सभी को  Niche के विषय में बताऊंगा जो डेली Google पर search होतें हैं : Fashion Blog, Food & Recipe Blog, Health & Fitness Blog, Make Money Online Blog, Education & Career-Based Blog,

8. International Blogging के फायदे :-

  • कम समय में ज्यादा Money कमा सकते हैं |
  • इसमें Adsense द्वारा 10 से 20 गुणा कमा सकते हैं |
  • इंटरनेशनल ब्लॉग में CPC अधिक मिलते हैं |
  • International Blogging करने से दूसरे देशों से ट्रैफिक आता है। जिसके कारण Affiliate Marketing से अच्छी खासी कमाई होती है।
  • International Blogging में कम ट्रैफिक पर भी अच्छे पैसे मिलते हैं।

9. International Blogging के नुकशान :-

  • English न आता हैं तो International ब्लॉग करने में बहुत परेशानी हो सकता हैं |
  • International Blog पर Keywords Research करना थोडा समय लगता हैं क्युकी English में Low Competition कीवर्ड नहीं मिलते हैं।
  • International Blog सुरु करते हैं तो इसमें अधिक इन्वेस्ट करना होता हैं |
  • अगर आप सभी को ब्लॉग करना नहीं आते ओर International ब्लॉग पर बहुत ज्यादा परेशानी होगा |

यहाँ भी पढ़ें

Leave a comment