Bharat Bandh Nuapada News Live: आप सभी को पता ही होगा हमारे भारत देश में आरक्षण को लेकर काफी बवाल मच गया हैं क्युकी इसमें सुप्रीम कोर्ट ने गरीब दलित पीड़ित लोग को न देखते हुएं एक बड़ा आरक्षण में बदलाव कर दिया हैं जिसमे हमारे भारत देश के सभी दलित , आदिवासी , गरीब लोग को पहुचें झटका अब यहाँ सभी लोग अपने हक और अधिकार के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया |
हम आप सभी को बता दे हमारे भारत देश के सभी राज्य में दलित पीड़ित , आदिवासी लोग यहाँ भारत बंद का किया आंदोलन और आरक्षण बचाओं का नारा लगाया उसके साथ साथ यहाँ भी कहा की SC/ST/OBC की आरक्षण की अपने कोटे में कोटा वाले फैसले को वापस ले या पुनर्विचार करे (Bharat Bandh Nuapada News Live) |
चलिए दोस्तों आज आप सभी को बता देते हैं की ओडिशा राज्य में भी ऐसे ही दलित पीड़ित लोग कानून पूर्वक और संविधानिक कानून तरीके से सांति पूर्वक भारत बंद का आंदोलन किया हैं |
Bharat Bandh Nuapada News Live
आप सभी को बता दे 21 अगस्त को भारत बंद की आंदोलन चला था जिसमे सभी दलित पीड़ित , आदिवासी अपना हक और अधिकार आरक्षण बचाओं में हिस्सा लिया और सांति पूर्वक यहाँ अंदोनल चला | ओडिशा की सभी जिल्ले में यहाँ आंदोलन चला जिसे सभी दुकान बजार , गाड़ी मोटर बंद था इसके साथ साथ सरकारी सभी ऑफिस बंद थे (Bharat Bandh Nuapada News Live) |
आप लोगों को बता दे नुआपाड़ा जिल्ला में भारत बंद का आंदोलन हुआ जिसमे गरीब सेना की प्रेसिडेंट रबी मंगराज , उसके साथ साथ दलित , पीड़ित , आदिवासी की सभी ग्रुप थे | आप लोगों को बता दे यहाँ आंदोलन सुबह 6 बजे से संध्या 6 बजे तक का था , यहाँ सभी का कहना था की यह फैसला अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के संवैधानिक अधिकारों का हनन करता है | ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का वो पूरा फैसला क्या है, जिसके खिलाफ विपक्ष लामबंद हो गया है और दलित-आदिवासी संगठनों को सड़कों पर उतर आये हैं |
लेकिन आप सभी को बता दे यहाँ आंदोलन संतिपुर्वक सफल हुआ जिसमे यहाँ 11 सितम्बर को दिल्ली जाने की फैसले लिया जा रहे हैं जिसमे सभी दलित , आदिवासी अपने हक और अधिकार की मांग करने के लिए |
सुप्रीम कोर्ट का आरक्षण पर फैसला क्या हैं ?
आप लोगों को बता दे सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST Reservations को लेकर एक नया फैसला जारी की हैं जिसमे सभी राज्यों को आदिवासी SC और ST आरक्षण के लिए कोटे के भीतर कोटा बनाने का अधिकार हैं जिसमे सभी राज्य सरकारें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों के लिए सब कैटेगरी बना सकती हैं | जिसमे जरुरतमंत को पहेला आरक्षण का लाभ मिल सकें , राज्य विधानसभाएँ नया कानून जारी करने में सक्षम हैं (Bharat Bandh Nuapada News Live) |
विरोध क्यों किया जा रहा हैं ?
आप सभी को बता दे यहाँ जो सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया हैं उकसा विरोध सभी दलित-आदिवासी पीड़ित लोग कर रहे हैं क्युकी यहाँ आरक्षण SC/ST की तरककी के लिए नहीं हैं , यहाँ एक दलित-आदिवासी के लिए आरक्षण ख़तम करने की साजिज हैं | इसमें दलित लोगों को ओर कहना हैं की अगर आरक्षण खनत करना चाहते हैं तो इसमें सभी दलित आदिवासी लोग उच्च वर्ग में आना चाहिए , छुआछूत खत्म होना चाहिए सभी को समानता का अधिकार मिलना चाहिए लेकिन ऐसे कुछ नहीं हो रहे हैं (Bharat Bandh Nuapada News Live)|
Disclaimer:- Bharat Bandh Nuapada News Live: हमारे मकसद किसी सामाजिक , धार्मिक को ठेस पहुचना नहीं हैं , हमारे द्वारा सही चीजों की जानकरी उपलब्ध किया जाता हैं | अगर हमारे द्वारा यहाँ लेख में कुछ भी त्रुटी हो तो आप लोग हमें कमेंट्स या ईमेल के माध्यम से बता सकते हैं , हम और हमारे टीम द्वारा उसको जरुर सुधरेंगे , धन्यवाद , जय हिन्द , जय भारत |