Jai Satnam Yuva Sangh Sarabong: आप सभी को बता दे गुरु घासीदास बाबा जी का जन्म दिन को जयंती के रूप में मनाया जाता हैं और घासीदास बाबा जी के यहाँ पर्व छत्तीसगढ़ से लेकर ओडिशा में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं |
आप सभी को बता दे गुरु घासीदास की जयंती बड़े ही धूमधाम से छत्तीसगढ़ में मनाया जाता हैं और ओडिशा में भी मनाया जाता हैं लेकिन छत्तीसगढ़ से थोडा कम ही मनाते हैं | आज आप सभी को बताने वाले हैं ग्राम साराबोंग जिल्ला नुआपाड़ा, ओडिशा में बहुत ही धूमधाम से बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती पर्व मनाया जाता हैं |
चलिए दोस्तों गुरु घासीदास बाबा जी के विषय और ग्राम साराबोंग में सभी सतनामी समाज और ग्राम वासिन्दा गुरु घासीदास बाबा जी के पर्व को सम्मानित के साथ मनाया जाता हैं और आज आप सभी के बिच बाबा जी के महिमा के विषय में चर्चा करने वाले हैं |
गुरु घासीदास जयंती पर्व ग्राम साराबोंग ओडिशा में सभी लोग धूमधाम से मनाते देखें
Jai Satnam Yuva Sangh Sarabong – आप सभी को बता दे ओडिशा राज्य , ग्राम साराबोंग जिल्ला नुआपाड़ा में सतनामी समाज के लोग परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं | इसमें सभी ग्राम साराबोंग के लोग भी सामिल होते हैं और सभी लोग बहुत ही उत्साहित के साथ मनाते हैं |
बाबा गुरु घासीदास जी के पर्व को एक पंथी नृत्य द्वारा देखा गया हैं और सतनामी समाज के लोग गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती पर्व के दिन पंथी नृत्य को लगाया जाता हैं | आप सभी को बता दे गुरु घासीदास बाबा जी के यहाँ पर्व को देखने के लिए ग्राम साराबोंग , जय सतनाम युवा संघ सतनामी पड़ा में सभी आते हैं |
22/12/2023 गुरु घासीदास जी के पर्व को जयंती के रूप में मानते हैं और इस दिन सतनामी समाज के लोग बाबा जी के जैतखाम पर एक पुजारी द्वारा सदा के झंडा अहोरण करते हैं | आप सभी को बता दे झंडा अहोरण करने से पहेले ग्राम साराबोंग में गुरु घासीदास बाबा जी के शोभायात्रा करते हैं , इसमें एक पुजारी बाबा जी के एक सदा झंडा पकडे होते हैं और सतनामी समाज के सभी घर बुलते पंथी नृत्य के साथ और सभी घर के लोग इनको उत्साहित और पुरे श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा करते हैं |
आप सभी को बता दें बाबा गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसम्बर को ही मनाया जाता हैं लेकिन सभी लोग 18 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं |
Jai Satnam Yuva Sangh Sarabong – गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती कैसे मनाते हैं
Jai Satnam Yuva Sangh Sarabong – आप सभी को जानकारी के लिए कुछ स्टेप बताएँगे आपलोग देख सकते हैं :-
- 18 या 22 दिसम्बर आने से पहेले अपने अपने सभी घरों को साफ सफाई करते हैं |
- उसके बाद सतनामी समाज के लोग ही मिलकर कुछ पैसे Collection करते हैं और बाबा जी के आमंत्रण कार्ड भी बनाते हैं |
- 22 दिसम्बर आने से पहेले सभी आमंत्रण पत्र को सभी गावं पर जा जा कर कुछ मुख्य सदस्य को chief Guest के अनुसार आमंत्रित करते हैं |
- उसके बाद नाचा-पंथी नृत्य भी लगते हैं और इनको देखने के लिए दूर दूर से बाबा जी का श्रद्धालु लोग आते हैं |
- जैसे ही 4बजते हैं उसके बाद बाबा जी के पुजारी सफ़ेद झंडा को लेकर निकलते हैं और उनको सभी लोग पूजा करते हैं |
- आप सभी को बता दे इस दिन जय सतनाम युवा संघ साराबोंग के सभी सदस्य लोग सफ़ेद वस्त्र धारण करते हैं |
- उसके बाद जैसे ही 5 बजते हैं , सतनामी लोगों के आन-वान-सान जैतखाम पर विजय के प्रतिक सफ़ेद झंडा को लगाया जाता हैं |
- उसके बाद जितना भी आये होते श्रद्धालूं लोगों को बाबा जी के प्रसाद दिए जाते हैं |
- यहाँ गुरु घासीदास बाबा जी के पर्व को सभी लोग बहुत ही बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं |
Jai Satnam Yuva Sangh Sarabong Leading
Jai Satnam Yuva Sangh Sarabong – आप सभी को बता दे सभी जगह पर अपने अपने ग्राम हो या समाज में हो कोई एक या दो ब्यक्ति होता हैं जिसको पुरे जिम्मेदारी के साथ देखते हैं , वैसे ही जय सतनाम युवा संघ साराबोंग सतनामी समाज में भी हैं कुछ नाम निचे दिए गए है देखें :-
Designation ( Jai satnam Yuva Sangh Sbg | Name |
---|---|
President Name | Dharam Das Satnami |
Secretary Name | Iswar Satnami |
Cashier Name | Paban kumar Satnami |
Jai Satnam Yuva Sangh Sarabong – गुरु घासीदास बाबा जी का जयंती साराबोंग में कब मनाया जाता हैं ?
Jai Satnam Yuva Sangh Sarabong – गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती प्रति साल 22 दिसम्बर को ग्राम साराबोंग , जिल्ला नुआपाड़ा , राज्य ओडिशा में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं |