Ladli Laxmi Yojana Kya Hai In Hindi: लाडली लक्ष्मी योजना क्या हैं और इसको कैसे आवेदन करें, देखें डिटेल्स

By
-
Follow Us

Ladli Laxmi Yojana Kya Hai In Hindi: आप लोगों के लिए एक बढ़िया योजना लेकर आये हैं जिसमे आप जितने भी माता-पिता हैं यहाँ योजना का लाभ उठा सकते हैं | अगर आप लोग गरीब हैं और फ्यूचर में अपने बेटी की चिंता हैं तो इसके लिए आप लोग अब कोई भी प्रकार की चिंता न करें क्युकी सरकार लेकर आये हैं सभी बेटियों के लिए एक बढ़िया योजना जिसका नाम Ladli Laxmi Yojana हैं | हम आप लोगों को पुरे डिटेल्स के साथ बताने वालें हैं (Ladli Laxmi Yojana Kya Hai In Hindi)|

Ladli Laxmi Yojana Kya Hai In Hindi

लाडली लक्ष्मी योजना एक ऐसे योजना हैं जिसमे केवल बेटियों के लिए Benefits होने वाला हैं और इसमें अपने बेटियों के फ्यूचर में पढाई और सादी के लिए यहाँ काफी मदद मिल सकता हैं | आप सभी को बता दे इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने की थी। इसकी शुरुआत साल 2007 में हुई थी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कई शर्तों का पालन करना होगा।

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए कौन योग्य हैं ?

हम आप सभी को बता दे यहाँ योजना के लिए कौन कौन योग्य हैं इसके लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स , कैसे अप्लाई करते हैं यहाँ हम निम्लिखित पर बता दियें हैं ध्यान से जरुर पढ़ें (Ladli Laxmi Yojana Kya Hai In Hindi)|

  • बेटी की माता-पिता मध्य प्रदेश की होना चाहिएं
  • माता पिता के दो से ज्यादा बेटी होना नहीं चाहिएं
  • यदि 1 अप्रैल 2008 को या उसके बाद पहला जन्म बेटी का हुआ है। तो माता-पिता को परिवार नियोजन के बिना लाभ मिलेगा।
  • टी का जन्म 2006 या उसके बाद हुआ होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • बालिका की समग्र आईडी व परिवार आईडी.
  • बालिका का माता / पिता के साथ फोटो.
  • परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में).
  • सभी आवश्यक दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, JPG, JPEG, PNG, GIF आदि फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं है.
  • सभी दस्तावेजों की साइज़ 40 KB से 200 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ मान्य नहीं है (Ladli Laxmi Yojana Kya Hai In Hindi) .

लाडली लक्ष्मी योजना कैसे अप्लाई करें ?

  • सबसे पहेले अपने लैपटॉप पर Chrome Browser पर Google में सर्च करें इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx पर विजिट करें |
  • यहाँ होने के बाद आप लोग एक नया डैशबोर्ड ओपन हो कर आयेंगे उसमे आवेदन करें पर Click करें |
  • उसके बाद आप सभी लोगों के पर कुछ कंडीशन आएंगे जिसमे उसको पढना जरुरी हैं |
  • अब कंडीशन को फॉलो करते आगे बढ़ें और अपने सामने कुछ फॉर्म दिखेंगे उसको आप सभी अपने अपने अनुसार Fill-Up करें |
  • उसके बाद आप सभी Submit पर Click करें (Ladli Laxmi Yojana Kya Hai In Hindi)|

लाडली लक्ष्मी योजना से कोटा कैसे प्राप्त करें?

  • पहली किस्त: सबसे पहले, लगातार 5 वर्षों तक एमपी लाडली लक्ष्मी योजना निधि में 6,000 रुपये जमा किए जाएंगे और इस तरह कुल 30,000 रुपये जमा किए जाएंगे (Ladli Laxmi Yojana Kya Hai In Hindi)।
  • दूसरा भुगतान: बेटी के छठी कक्षा में प्रवेश करते ही 2,000 रुपये बैंक खाते में जमा कर दिए जाएंगे।
  • तीसरा भुगतान: जब आप नौवीं कक्षा में प्रवेश करेंगे तो आपको 4,000 रुपये दिए जाएंगे।
  • चौथा भुगतान: लड़की के 11वीं कक्षा में प्रवेश करने पर 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • पांचवीं किस्त: लड़की के 12वीं कक्षा में प्रवेश करने पर 6,000 रुपये ई-पेमेंट के दौरान दिए जाएंगे।
  • छठी किस्त: जब बेटी 21 वर्ष की हो जाएगी तो उसे 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Also Read

x
Author Details

CEO-Iswar Satnami

As a contributing writer for IndiaExpress24, I bring a wealth of expertise and passion to every article I write. With a background in journalism and a keen interest in a variety of topics, I strive to deliver insightful and engaging content that readers will enjoy.

For Feedback - indiaexpress247@gmail.com

Leave a comment