Long Tail Keywords Kya hai ? long tail keywords tools in Hindi

By
-
Follow Us

Long Tail Keywords Kya hai ? long tail keywords tools in Hindi

आप सभी को पता ही होगा की Keywords के demand बहुत ज्यादा बढ़ रहा हैं | आज के समय में लाखों लोग ब्लॉग बना रहें हैं लेकिन उन लाखों में से बहुत कम लोग ही ब्लॉग पर टिक पाते हैं और बहुत ज्यादा लोग Demotivate होकर छोड़ देते हैं | ब्लॉग पर Success तब मिलते हैं जब आपलोग Keywords search करने के लिए जानकारी होता हैं, आप सभी को यहाँ पता होना चाहिए की कौनसा Keywords कब Traffic में जा सकता हैं ? सबसे Main फोकस करो Keywords पर करें तभी Traffic बढ़ने लगेंगे अन्यथा कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं |

कुछ लोग ऐसे भी होते फ्रेश keywords पर भी traffic नहीं आता हैं | आप सभी को आज हम बताने वाले हैं आखिर Traffic कैसे लायें ? Keywords Find करने के लिए क्या क्या Tools का इस्तेमाल करते हैं ? आप सभी को कुछ ऐसे टिप्स बताने वाला हु जो की आसानी से ट्रैफिक आने लगेंगे लेकिन इसको जानने से पहेले Long Tail Keywords Tool क्या हैं ? को समझें उसके बाद स्टेप by स्टेप सुरु करेंगे |

Keywords कितने प्रकार के हैं ? What are the Types of Keywords in Hindi

There Are Two Types of Keywords :-

  1. Long Tail Keywords Tools
  2. Short Tail Keywords Tools

Long Tail Keywords Kya hai ? What is Long Tail Keywords In Hindi

Long Tail Keywords एक ऐसे Keywords होते हैं जिसमे 4 से ज्यादा सब्दों को इस्तेमाल किया जाता हैं | जैसे की “International” यहाँ एक short tail Keywords हो गया , अगर केवल Google पर Blog Search करते हो तो आपलोगों की Query मिलना मुस्किल होगा | लेकिन आप लोग “International Blog क्या हैं ? International Blogger कैसे बने जानिए प्रोसेस” | इनसे आप लोगों की जो भी क्वेरी हैं वहां Google पर Proper तरीके से रिजल्ट दिखाएँ गा |

इसका मतलब यहाँ हैं की Google पर आपलोग 4 से ज्यादा Words यूज़ करते हो और Long Tail Keywords एक Specific क्वेरी को दर्शाता हैं और गूगल पर Top ब्लॉगर की website टॉप 10 रिजल्ट पर शो करते हैं |

अगर आप सभी Long Tail Keywords पर Work करते हैं तो इसमें असानी से अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक पा सकते हों क्युकी इसमें Competition बहुत कम होता हैं |

Short Tail Keywords Kya hai ? What is Short Tail Keywords In Hindi

अगर आप सभी सोच रहें हो की हमलोग Short Keywords का इस्तेमाल कर के Organic Traffic अपने वेबसाइट पर हासिल कर सकते हैं तो आप लोग की सोच पूरा गलत हैं | आप सभी सोच रहे होंगे की अब ये क्या बोलदिया लेकिन चिंता मत करो में आप सभी का डाउट क्लियर करने वाला हूँ |

Short Tail Keywords एक ऐसे Keywords होते हैं जो की पूरा तरीके से short क्वेरी होता हैं | जैसे की आप लोग Blog क्या ? को google पर Search करते हैं तो यहाँ बहुत सारे ब्लॉगर लोगों की Website दिखेंगे | अगर आप लोग ब्लॉग्गिंग पर नया नया हो ओर ऐसे Short Keywords पर काम करते हैं तो यहाँ आप लोगो के लिए Rank करना मुस्किल हो सकता हैं क्युकी ऐसे बहुत बड़ा बड़ा ब्लॉगर लोग हैं जो ओ लोग पहेले से बहुत सारे Short Keywords पर बना कर Traffic में हैं | ऐसे Short Keywords का नया नया Blogger लोग इस्तेमाल न करें क्युकी इसमें आप अपना ब्लॉग Rank नहीं कर सकता हैं |

Long Tail Keywords को ढूँढने के लिए Free Tools और Software:

1. Google Auto Suggest Tool

आप सभी को बता दे की गूगल खुद फ्री में Suggest करता हैं की आप के वेबसाइट पर यहाँ Keywords रैंक कर सकता हैं | अगर आप गूगल के सर्च बॉक्स पर कुछ अपना Keywords Search करते हैं तो उसपर Auto Suggest Keywords Show करता हैं | आप सभी यहाँ फ्री यूज़ कर के अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक असानी से ग्रोथ कर सकते हैं |

यदि आप Google search को नयें long tail keywords को find करने के लिए use कर रहें हैं, मैं आपको highly recommend करूँगा कि आप इस tool पर शिफ्ट कर लीजिये.

आपको Additional Details मतलब इसके CPC और Keywords Difficulty को Find करने और Informational पाने के लिए आप सभी को others की Tool का यूज़ कर सकते हैं Like: SEMRush, Ahrefs.

2. Answer the Public

यहाँ एक Free SEO Tools हैं जो की बहुत असानी से इसमें Long Tail Keywords Search किये जाते हैं | यहाँ एक Amazing SEO Keywords Tools हैं जिसकी मदद से आपके वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Rank करने के लिए काफी मदद मिल सकता हैं |

इसमें एक खास बात यहाँ भी हैं की केवल दिन में 3 बार ही अपना क्वेरी को यहाँ रिसर्च कर सकते हैं | इसमें Search Volume और Question वाला Queries दिया जाता हैं लेकिन इसपर KD और कितना CPC हैं पता नहीं चलता हैं इसके लिए आप सभी को SEMRush, Ahrefs Tools का यूज़ कर सकते हैं |

3. HitTail

यहाँ एक बहुत ही Valuable हैं और ये एक Paid Tools हैं, इसके साथ साथ इनके ROI भी बहुत बढ़िया हैं | इसमें खास बात यहाँ हैं की आपके ब्लॉग हो , Business , Professional Blog हो सभी के लिए Ranking करने में Hit Tail काफी मददगार मिल सकता हैं | इसमें अपने आर्टिकल के लिए Long Tail Keywords असानी से रिसर्च कर सकते हैं |

4. KWfinder

यहाँ एक Long Tail Keywords Tools के लिए बहुत ही बढ़िया हैं क्युकी इसमें बहुत ही असानी से अपना keywords को Find कर सकते हैं | इसमें एक ओर खास बात यहाँ हैं की अपने keywords को तो सर्च कर लेते हैं ओर इसमें Keywords Difficulty नहीं होते हैं तो पता नहीं चलता की आखिर यहाँ keywords पर KD volume कितना हैं | इसलिए इसमें भी KD दे दिया हैं की आप लोग KD द्वारा से कौनसा Keywords पर लिखना हैं और कौनसा वाला में नहीं |

5. Keyword Tool Dominator

इसको हमलोग Auto Suggest Keywords भी कहा सकते हैं | यहाँ Long tail Keywords को Find करने में बहुत ही बढ़िया Tools कहा सकते हैं | हमलोग Google Search Box में कोई एक Keywords को सर्च करते हैं तो उसमे 3 से 4 words का keywords suggest देता हैं जिसके जरिये से आप सभी अपने ब्लॉग के लिए यूज़ कर सकते है |

आप सभी के लिए यहाँ एक फ्री और Paid Tools हैं जिसके मदद से आप सब लोग अपना एक Keywords को टारगेट कर के अपना fresh Contents और Title बना कर Google पर Rank कर सकते हैं | अगर अपने ब्लॉग को Traffic करना चाहते हैं तो हमारे यहाँ पढ़ें : Blog Ko Rank Kaise Kare- ब्लॉग को गूगल के पहेले पेज पर कैसे दिखाएँ? ट्रिक्स और टिप्स |

International Blog क्या हैं ? International Blogger कैसे बने जानिए प्रोसेस

Simple Blogger से Professional Blogger बनने का Journey क्या हैं?

x
Author Details

CEO-Iswar Satnami

As a contributing writer for IndiaExpress24, I bring a wealth of expertise and passion to every article I write. With a background in journalism and a keen interest in a variety of topics, I strive to deliver insightful and engaging content that readers will enjoy.

For Feedback - indiaexpress247@gmail.com

Leave a comment