Swift Classic 69 Edition – नये अतरंगे Style मे जलवा बिखेरेगा Swift का नया मॉडल, देखते ही आँखे चौंधिया जायेगी! 

By
-
Follow Us

Swift Classic 69 Edition – Maruti Suzuki अपने बजट फ्रेंडली Vehicle के लिए दुनिया भर मे मशहूर है ऐसे मे कम्पनी की शानदार हैचबैक Car Swift के अपने ही जलवे है और अब सुज़ुकी अपनी इस Car के अलग अलग मॉडल लौंच कर रही है। कम्पनी ने अपने इस मॉडल को हाल ही मे कुछ नये मॉडल मे भी लौंच किया था।

और अब हाल ही मे कम्पनी ने अपने Swift Car के एक और मॉडल को Launch कर दिया है। कम्पनी ने बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो मे अपने लेटेस्ट Swift Classic 69 Edition को Launch कर दिया है 

यह एक शानदार Car होने वाली है जो कि भारत कई सारे हटके फिचर्स के साथ साथ बेहतरीन Design मे आ रही है। Swift Claasic 69 Edition के बारे मे पूरी जानकारी आपको नीचे दी गयी है अगर आप भी इसके डिजाईन से लेकर फिचर्स और क़ीमत के बारे मे सब कुछ जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढ़े। 

Swift Classic 69 Edition

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने 2024 के BIMS यानी बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो मे अपने रेसिंग Style वाली Swift को पेश कर दिया है जो काफी धमाकेदार होने वाली है। कम्पनी के इस Swift वेरीयंट की लूकिंग इसके पिछ्ले सभी मोडल्स से बिल्कुल हटके है ऐसे मे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह काफी ज्यादा फिचर्स से लबरेज होने वाली है। 

Swift Classic 69 Edition Design& interior 

सबसे पहले तो बता दें कि कम्पनी ने अपनी इस Car मे Digital Theme नही दी है बल्कि इस Swift Claasic 69 Edition मे कम्पनी ने Analog डायल और फिजिकल बटन दिये है जो काफी हद तक ठीक है। इसका इंटीरियर भी काफी शानदार है जो कि कम्पनी ने Dual Color Tone दिया है जिसमें बेज शेड्स और आईवारी White Color शामिल है।

इसका बाहर का Color हल्का ग्रीन है और इसी शेड मे इसका Door Color और Dashboard कलर भी दिया गया है। कुल मिलाकर Swift Classic 69 Edition का इंटीरियर काफी कमाल का है और लोगो को बहुत पसंद आने वाला है। 

Swift के इस लेटेस्ट एडिशन मे इसके बोनेट पर 69 नम्बर के साथ साथ Dual रेसिंग स्ट्रिप भी मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कम्पनी ने इस Car को पूरी तरीके से रेट्रो style मे बनाया है जो काफी Attractive नजर आती है साथ ही साथ इसमे अलॉय व्हील्स के बदले मे स्टील व्हील्स दिये जा रहे है जो काफी Amazing है। 

Swift Classic 69 Edition Engine 

जहाँ तक बात करे Swift Claasic 69 Edition के इंजन के बारे मे तो कम्पनी ने इस Car मे अपने स्टैंडर्ड थाई-स्पेक सुज़ुकी K12M इंजन को डाला है जो काफी पावरफुल है। यह इंजन कम्पनी अपनी भारत के अलावा एशियाई मार्केट मे Swift मॉडल मे लगाकर बेचती है। और अब इसे Swift Claasic 69 Edition मे भी काम मे लिया जा रहा है।

साथ ही Swift की एक खास बात यह भी है कि यह होर्टेक्ट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती है जो काफी हल्का और मजबूत है। जहाँ बात हो इसके माइलेज की तो यह 23kmpl के Milage के साथ आती है ऐसे मे यह इंजन 83PS की मेक्सिमम पावर जनरेट करता है तो वहीं 108NM का पीक टोर्क जनरेट करता है। 

Swift Classic 69 Edition Features

कम्पनी ने अपनी इस Swift मॉडल को काफी शानदार तरीके से तो Design किया ही है वहीं इस Car को कई सारे फिचर्स से भी लैस किया है ऐसे मे Swift Claasic 69 Edition को Light Green Color से पेंट किया गया है जो काफी खूबसूरत नजर आता है साथ ही Color Combination बैठाने के लिए कम्पनी ने इसमे Black Color को भी शामिल किया है। 

स्विफ्ट के इस मॉडल में ग्रिल, बम्पर से लेकर Side मोल्डिंग, फॉग लेम्प हाउसिंग, ORVMs, डिग्युजर और रियर बम्पर पर भी ब्लेक फिनिश देखी जा सकती है। इन सबके अलावा भी इसमे कई सारे फिचर्स दिये गए है जो बेहद अच्छे और जानदार है। 

Swift Classic 69 Edition Price 

फिल्हाल कम्पनी ने इसे बैंकॉक के इस Show मे पेश ही किया है और अभी तक इसकी क़ीमत के बारे मे किसी भी तरह का खुलासा नही किया गया है फिर भी उम्मीद जताई जा रही है कि कम्पनी जल्द ही अपने इस Swift Claasic 69 Edition कि Price से जल्द ही पर्दा उठा सकती है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

x
Author Details

Ashfak Ansari

Hello, I am Ashfak Ansari, I am a professional writer and blogger & Author of indiaexpress.in, I am interested in Technology, Finance, Gadget, and Business. Professional Email Id - ashfakansari020@gmail.com

For Feedback - indiaexpress247@gmail.com

Leave a comment